वार्षिकोत्सव
भगवान श्री नागेश्वर नाथ जी के वर्ष में निम्नलिखित प्रमुख उत्सवों का आयोजन किया जाता है |
प्रथमः श्रवण मास के प्रथम सोमवार क़ो फूल बंगले की अत्यंत मनोरम झांकी |
द्वितीयः महाशिवरात्रि क़ोशिव-विवाह का मांगलिक कार्यक्रम जिसमें शिवजी की विशाल बारात का भी आयोजन होता है इस के अतिरिक्त प्रत्तेक पुरुषोत्तम मास में सैकड़ों ब्राह्मणों व भगतों द्वारा पार्थिव पूजन कार्यक्रम तथा सायंकाल शिवपुराण का प्रवचन का आयोजन होता है |एवं कार्तिक मास में पूरा महीना भर सायं काल ४:०० बजे से ७:०० बजे तक कार्तिक महात्म एवं भागवत पुराण की कथा का भी आयोजन किया जाता है |
मंदिर में दोपहर १२:०० बजे बारहों मास अन्न क्षेत्र चलाया जाता है जिसमें भिक्षुक एवं साधू संत भोजन पाते हैं | तथा सुबह एवं शाम क़ो प्रतिदिन मदिर में राम नाम कीर्तन का भी व्यवस्था है |
मंदिर का सम्पूर्ण व्यय भक्तों द्वारा अर्पित चढ़ोत्री द्वारा ही किया जाता है |
अतः प्रत्तेक शिव भक्त से अनुरोध है की वे मंदिर के सहायतार्थ , जिर्णोद्धरार्थ अथवा नवनिर्माण हेतु अधिकाधिक सहयोग कर अक्षय पुण्य के भागी बने |